मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शुक्रवार शाम को नया ऊंचडीह रेलवे स्टेशन पर कोयला लदी ट्रेन लोको नंबर 38030 डीडीयू से एमयूएनपीएल एनटीपीसी लिंक लाइन में अचानक आग लगने से देर रात तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनटीपीसी लिंक रेलवे लाइन पर शुक्रवार शाम को 38030 डीडीयू से एमयूएनपीएल के कोयला लदे एक रैक में अचानक आग लग गई। ऑन ड्यूटी एसएम सोनू कुमार रजक, जेई सुब्रत कुमार नायक, विमलेश कुमार, और अनिल कुमार सहित फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की सूझबूझ से किसी तरह से घंटांे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।