कोरांव,प्रयागराज (सत्यम तिवारी) गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज कोराँव, में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार कोराव राजेश कुमार पाल उपस्थित रहे । इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ0 साबिर अली ने समस्त अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई एवं सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जो कोराँव बाजार होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर डॉ0 कमलेश कुमार, डॉ0 संतलाल, राकेश कुमार सिंह, अखिलेश शुक्ला, डॉ0विद्याकांत तिवारी, राजेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार मिश्रा, गिरीजेश कुमार तिवारी, महेंद्र कुमार मौर्य, अपूर्व प्रकाश त्रिपाठी, गिरिजेश कुमार तिवारी, राकेश मिश्रा, वंश बहादुर सिंह, ऋषिकेश कुमार, अखिलेश पांडे , अजीत कुमार चौहान, गोविंद नारायण मिश्र, सुनील शुक्ला, आशुतोष सिंह, विपिन उपाध्याय, रोहित तिवारी बेसिक शिक्षा विभाग गणेश शंकर तिवारी उपस्थित रहे। रैली में एनसीसी और स्काउट के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया और सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।