प्रयागराज (राजेश सिंह)। रविवार अलसुबह 3.55 बजे भरत टिंबर स्टोर 186, बासमंडी थाना मुट्ठीगंज में आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का माल स्वाहा हो गया।
आग की घटना के संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी आर.के. पांडेय द्वारा दी गई बाइट..
सूचना के आधार पर 02 फायर टेंडर सहित घटना स्थल पर पहुंचा गया। आग टिंबर स्टोर के दोनों फ्लोर में लगी थी। आग की बिकरालता को देखते हुए फायर स्टेशन सिबिल लाइन, मुंडेरा मंडी नैनी, सोरांव से कुल आठ फायर टेंडर मगाये गए। अग्निशमन कार्य में लगे पुलिस टीम और फायर सर्विस टीम द्वारा किया गया। घंटों की मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया गया। समाचार लिखे जाने तक स्थिति सामान्य हो गई थी।