प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद के यमुनानगर इलाके के करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत करेहा गांव में खुशियों वाले घर में मातम छा गई। शनिवार को बारात आई थी, रविवार सुबह बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठने से माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया, मातमी चित्कार से हर आंखें नम दिखी।
यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र के करेहा गांव में रविवार की सुबह पांच बजे ब्रस-मंजन करते समय अचानक घर में सजावट के लिए फैले विद्युत झालरों में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से रवि प्रजापति (18) पुत्र पन्नालाल प्रजापति की मौत हो गई।