प्रयागराज (राजेश सिंह)। बारा शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरा के बाराडीह गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेत में आग लगने से सात बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच आग बुझाने पर जुट गए। जानकारी के अनुसार देवरा ग्राम पंचायत के बाराडीह गांव निवासी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के खेत में बुधवार को दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिससे सात बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।
इसकी सूचना लगते ही भारी मात्रा में ग्रामीण पहुंचकर किसी तरह आग पर थोड़ा बहुत काबू पाया। नहीं तो अगल-बगल के सैकड़ों बीघा गेहूं जलकर राख हो जाता। इसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सुधाकर सिंह पटेल को दिया। उन्होंने इसकी सूचना राजस्व विभाग की टीम को दिया। सूचना लगते ही राजस्व विभाग की टीम लेखपाल विनय,वा उमेश मौके पर पहुंचकर आग से जले गेहूं के नुकसान का आकलन किया।साथ ही नारीबारी पुलिस चौकी से उपनिरीक्षक अनुराग यादव, आरक्षी रामजीत यादव,मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के साथ पहुंचे जिससे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया पीड़ित द्वारा राजस्व विभाग से मुआवजा की मांग किया गया। गेहूं की फसल जल जाने से पशु के चारे का भी संकट उत्पन्न हो गया है।