Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत दो घायल, प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर हुआ हादसा

SV News

'बेटे का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहता हूं...' सड़क हादसे के बाद पिता ने लगाई गुहार

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर जिगना थाना क्षेत्र के बिहसड़ा गांव के पास बुधवार की सुबह कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर किया गया है। मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार विंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर नई बस्ती गांव निवासी मुहम्मद शोहेल (22) पुत्र राजू अपने साथी शहबाज (18) पुत्र ताजुद्दीन और आरिफ उर्फ शैफू (17) पुत्र जहीर के साथ बाइक से प्रयागराज जनपद के भारतगंज पहाड़ी मस्तान शाह बाबा उर्स मेला देखने गया था।
वहां से बुधवार की सुबह घर लौटते समय सुबह दो बजे मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर बिहसड़ा गांव के पास पीछे से आ रही किसी कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों घायल हो गये। मेला से लौटे अन्य साथी घायलों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई लेकर गये। जहां डा. मनोज वर्मा ने गम्भीर रुप से घायल मुहम्मद शोहेल को ट्रामा सेंटर वाराणसी और दो का ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया।
परिजन शोहेल को लेकर प्रयागराज जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। शव घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। पिता राजू, माता फिरदौस, बहन सना बानो का रो-रो कर हाल बेहाल है। पिता राजू ने कहा कि वह पुत्र का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। मृतक चार भाईयों में दूसरे नम्बर पर था। विजयपुर बाजार में सैलून की दुकान चलाता था। थानाध्यक्ष जिगना निरीक्षक शैलेश कुमार राय ने बताया कि घटना की कोई सूचना अभी नहीं मिली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad