करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना करछना पुलिस टीम द्वारा सोमवार को ब्रम्हदीन का ट्यूबेल ग्राम हर्रई थाना क्षेत्र करछना से सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए पांच अभियुक्त शिव शंकर साहू पुत्र श्याम लाल गुप्ता निवासी हर्रई थाना करछना, सुनील तिवारी उर्फ आनन्द तिवारी पुत्र संतोष तिवारी निवासी हर्रई थाना करछना, अनुपम पाण्डेय उर्फ रमन पाण्डेय पुत्र स्व0 जटाशंकर पाण्डेय निवासी अमिलो थाना करछना, प्रकाश पाण्डेय पुत्र केसरी नन्दन पाण्डेय उर्फ दीपू पाण्डेय निवासी डीहा थाना करछना, अंजनी कुमार द्विवेदी पुत्र रमाशंकर द्विवेदी निवासी जगदीशपुर थाना करछना को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी करछना ने बताया कि उक्त के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ के 17,500/- रुपये तथा जामातलाशी से 12,280/- रुपये नकद बरामद किये गये । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना करछना में सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।