इंडिया गठबंधन प्रत्याशी उज्जवल को जिताने के लिए सपाइयों ने की बैठक
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाहाबाद संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार उज्जवल रमण सिंह को जिताने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को विधायक मेजा ने बैठक किया। इस दौरान उन्होंने इलाहाबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन को जिताने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने जगह-जगह बैठक भी की।
मंगलवार को विधानसभा मेजा के बिगहनी में एक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मेजा संदीप सिंह पटेल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञान सिंह व विधानसभा अध्यक्ष विजयराज सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन सपा नेता इन्द्रेश सिंह यादव ने किया। बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने चुनावी मुद्दों को लेकर चर्चां भी की। साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। विधायक संदीप सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में पूरी व्यवस्था चौपट है, सरकार हर स्तर पर विफल है। अपनी नाकामी को छिपाने के लिए झूठे वादे, विज्ञापनों में दर्शाएं जा रहे हैं। बैठक के दौरान उन्होने गठबंधन प्रत्याशी को चुनाव में जीत को लेकर रणनीति बनाई।
सपा नेता नितेश तिवारी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान, नौजवान और जनविरोधी है। सरकार की झूठ को जनता बखूबी समझ चुकी है और आगामी 25 मई को इसका जवाब देगी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि देश की खुशहाली के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह को भारी मतों से विजई बनाएं। सपा नेता इन्द्रेश सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में संविधान खतरे में है। भाजपा सरकार गरीबों की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है। इस मौके पर सपा नेता जयशंकर भारतीया, मंगला पाल, दिलीप विश्वकर्मा, विद्याकांत शर्मा, रणधीर सिंह, फतेहबहादुर यादव सहित सैकड़ों सपाई मौजूद रहे।