मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के ऊंचडीह बाजार की एक महिला को घर में घुसकर मारने-पीटने व अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
महिला तमन्ना पत्नी बरकत अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोस गांव सोनबरसा के एक युवक से 25 अप्रैल को उसके पति से विवाद हुआ था। जिसमें कुछ संभ्रांत व्यक्तियों के समझाने बुझाने पर बीच-बचाव हो गया था। जिसमें उसके पति द्वारा कोई शिकायत पुलिस से नहीं की गई थी कि 29 अप्रैल को उक्त युवक अपने दोस्त हुल्का गांव के एक युवक के साथ 29 अप्रैल को शाम करीब साढ़े सात बजे उसके घर पहुंच उसे मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। आरोप है कि बीच-बचाव में उक्त लोग घर में घुसकर तमन्ना को मारने-पीटने लगे व उससे अश्लील हरकत किए और आस-पास के लोग इकठ्ठा होकर बीच-बचाव किए तो उक्त लोग धमकी देते हुए चले गए। वहीं 30 अप्रैल को पुनः वह लोग एकराय होकर एक आटो से उसके घर आए आए और फिर मारने-पीटने लगे। कई लोग अगल-बगल के इकट्ठा होकर बीच-बचाव किए। सूचना पर चौकी प्रभारी जेवनिया मौके पर पहुंचे। पीड़ित महिला तमन्ना ने कोतवाली में तहरीर देकर जान-माल की गुहार लगाई है और कार्रवाई की मांग की है।