Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

करछना: बरांव इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। तहसील करछना अंतर्गत मध्यवेंद्र इंटर कॉलेज बराव करछना प्रयागराज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय सभागार में प्रधानाचार्य वेद प्रकाश यादव, के अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि अजीत कुमार सिंहा पूर्व वित्त एवं लेखा अधिकारी, की उपस्थिति में संपन्न हुआ सर्वप्रथम जिला अधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी , एवं जिला विद्यालय निरीक्षक पी एन सिंह के द्वारा प्रेषित निर्वाचन अपील को पढ़ा गया एवं मतदाता शपथ दिलाई गई और जागरूकता रैली बराव बाजार में बच्चों के सहयोग से निका ली गई सचिव संतोष कुमार ने उपस्थित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं से अपील किया के आप अपने अधीनस्थ बच्चों के माध्यम से उनके परिजनों को 25 मई के मतदान करने हेतु प्रेरित करें मतदान के महापर्व पर आप लोगों का विशेष योगदान होगा 1बच्चा 5-5 लोगों को भी जागरूक करेगा लगभग 2000 लोगों तक बात जाएगी इस पुनीत कार्य में आपकी सहभागिता बहुत मायने रखेगी आज के आयोजन में सर्वश्री डॉ संजय मिश्रा, मोहम्मद हलीम संदीप कुमार सोनी,दिनेश मिश्रा,वीरेंद्र गुप्ता, दिलीप कुमार शर्मा शिखा सिंह सुभाष चंद्र विश्वकर्मा प्रभु दयाल केसरवानी विजय प्रताप सिंह राकेश केसरवानी लालजी पंकज गुप्ता टीटू मीडिया प्रभारी लालचंद प्रजापति एवं समस्त थाना कमेटी सदस्य प्रभारी गण काफी संख्या में उपस्थित रहे विद्यालय के लगभग 400 बच्चे एवं शिक्षक शिक्षकों नेबढ़ चढ़ कर का हिस्सा लिया शांति सुरक्षा यातायात व्यवस्था के के मध्य नजर थाना करछना के उपनिरीक्षक,चंद्रशेखर, उप निरीक्षक वंदना उप निरीक्षक ईशा अपने हमराहियों के साथ पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Fashion