प्रयागराज (राजेश सिंह)। क्षेत्र में बारात से गायब कर किसान की हत्या करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोमवार को थाना थरवई पुलिस ने हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त अनिल पटेल पुत्र लालजी पटेल निवासी टिकुरी (डाही) थाना एयरपोर्ट को थाना घूरपुर क्षेत्रान्तर्गत सुजावन देव मन्दिर के पास गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त की निशांदेही पर अपहृत लाल मनी पटेल पुत्र अमृतलाल पटेल निवासी इस्माइलगंज टिकरी थाना थरवई के शव थाना लालापुर क्षेत्रान्तर्गत नगरवार घाट यमुना नदी के किनारे रेत में गड़ा हुआ बरामद किया गया, उक्त शव के बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अपहरण कर हत्या करने की धाराओं में बढ़ोत्तरी की गयी। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उपरोक्त से पूछताछ पर घटना की साजिश में शामिल तीन अन्य अभियुक्त लालजी पटेल पुत्र स्व. केदारनाथ पटेल निवासी टिकुरी (डाही) थाना एयरपोर्ट, कमलेश पटेल पुत्र हरिश्चन्द्र पटेल निवासी शिवपुर पडिला थाना थरवई, विजय बहादुर पटेल पुत्र स्व. राम मूरत निवासी दयालपुर थाना सोरांव को सोमवार को थाना थरवई क्षेत्रन्तर्गत ग्राम जैतवारडीह स्थित रेलवे अण्डर के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।