बस्ती में आग लगने से मचा हड़कंप, फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने किया काबू
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा कोतवाली क्षेत्र के कोहड़ार पुलिस चौकी अंतर्गत मई कला गांव के हरिजन बस्ती में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगते ही हड़कंप मच गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आग बुझाने को लेकर दौड़ पड़े। बस्ती में लगी आग की सूचना तत्काल फायरबिग्रेड को दी गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड एनटीपीसी की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक मई कला गांव के शिवशंकर निषाद, रामराज हरिजन, हजारी लाल निषाद के छप्पर जलकर राख हो गए। वहीं विकासखंड मेजा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा नेवादा ऊंचहरा मे फूलचन्द्र पुत्र नारायण के यहां अज्ञात कारण से झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने से झोपड़ी में बंधी एक भैंस और उसके बच्चे की जलकर मौत हो गई। आग बुझाते बुझाते फूलचंद्र भी झुलसकर जख्मी हो गए। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर किसी तरीके से काबू पाया। दो-दो जगहों पर लगी आग से हड़कंप मचा रहा। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।