48 घंटे के अन्दर आरोपियों की निशांदेही से आलाकत्ल भी बरामद
नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। बुधवार को थाना नैनी क्षेत्र के महेवा घाट के पास हुई हत्या की घटना का खुलासा करते हुए नैनी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है। शुक्रवार की शाम थाना प्रभारी नैनी यशपाल सिंह, दरोगा अरविन्द कुशवाहा, दरोगा विवेक कुमार सिंह, दरोगा अमित कुमार सहित नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त कार्यवाही में हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये शामिल अभियुक्तगण उग्रसेन पुत्र रामदास केवट निवासी पड़री थाना चाकघाट जिला रीवां मध्यप्रदेश, सोमधर केवट पुत्र स्व. छोटे लाल निवासी डीह थाना सुहागी जिला रीवां मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी प्रवीण केवट पुत्र बब्बल प्रसाद केवट निवासी डीह थाना सुहागी जिला रीवां मध्यप्रदेश फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
बता दें कि 17 अप्रैल को बब्लू पुत्र कमलेश निषाद निवासी- नौगाव, विंध्याचल जिला- मिर्जापुर ने अपने भाई प्रदीप निषाद की महेवा घाट पर हत्या किये जाने के सम्बन्ध में थाना नैनी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें मृतक प्रदीप के ही साथी उग्रसेन व सोमधर, प्रवीण केवट उपरोक्त के साथ 16/17 अप्रैल की रात्रि को खाने पीने के मध्य मारपीट होने पर नशे की हालत में उग्रसेन, सोमधर व प्रवीण केवट द्वारा मिलकर प्रदीप निषाद की लाठी डंडो से पीट कर लहूलुहान कर दिया तथा मृतक के कपड़ो को व हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडे को घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर रेत में छिपा दिया था, जिनकी निशांदेही पर बरामदगी की गयी।