मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
क्षेत्र के एसजीटी पब्लिक स्कूल मेंड़रा में सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस ग्रह बनाम प्लास्टिक थीम पर पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। प्रिसिपल पवन तिवारी ने बच्चों को थ्री आर रिड्यूस (कम करना), रियूज (पुनः उपयोग करना) और रिसायकल (पुनः चक्रण) की अवधारणा से विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बच्चों को प्लास्टिक के टिफिन, बोतल का प्रयोग न करने और धरती को हरा भरा रखने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर सभी शिक्षक मौजूद रहे।