मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
तहसील मुख्यालय मेजा से 5 किमी पूरब मेंड़रा गांव में शिक्षा की रोशनी की चमक प्रयागराज से ही नज़र आ रही थी। उसकी वजह गांव की बिटिया आंचल तिवारी ने हाई स्कूल में 95.67 % ( 574/600 ) श्रीमती रजवंती देवी यादव कन्या इंटर कालेज में सबसे ज्यादा अंक हासिल किया।
आंचल ने बताया कि मैं अपने गांव स्थित शिवगुलाब तिवारी पब्लिक स्कूल से कक्षा 5 तक और उसी स्कूल में ट्यूशन पढ़कर कक्षा 8 तक की अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई पूरी की। टॉपर छात्रा ने जोर देकर कहा कि जो पढ़ाई मैं शिवगुलाव तिवारी पब्लिक स्कूल में किया उससे हमारा बेस बहुत मजबूत हुआ जिसके कारण मैं टेंथ में अच्छे नंबर ला सकी। उसने कहा कि इस स्कूल में रास्ता के अभाव में अच्छे बच्चे नहीं पढ़ पा रहे हैं। उसने स्थानीय सांसद व विधायक से संपर्क मार्ग बनवाने की मांग की। उसने कहा कि वह छह से सात घंटे पुरे मन के साथ पढ़ाई करती है। फोन का प्रयोग ज्यादा नहीं करती। पढ़ाई के साथ- साथ डांसिंग बहुत अच्छा लगता है। उसने अपनी सफलता का श्रेय मम्मी - पापा, दादा हरिश्चंद्र त्रिपाठी (पत्रकार) और गुरुजनों को दिया है। आंचल कहती है कि वह अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करना चाहती थी,लेकिन पापा की माली हालत ठीक न होने की वजह से उसने हिंदी माध्यम से पढ़ाई की। वह इंजीनियर बन कर अपने पापा की गरीबी में सहयोग करना चाहती है। साथ ही समाज के लिए भी काम करना चाहती है।
पिता संदीप तिवारी ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करके परिवार की जिम्मेदारियां पूरी करते हैं। संसाधन के अभाव के बावजूद बिटिया की पढ़ाई के लिए किसी भी चीज की कमी नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि बिटिया बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज है। आज उसने मेरा सर गर्व से ऊंचा कर दिया, जिसकी मुझे बहुत खुशी है।