प्रयागराज (राजेश सिंह)। यूपी बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है। छात्र-छात्राओं को लंबे समय से इसका इंतजार था और आखिरकार ये इंतजार खत्म हो गया। शनिवार को कार्यालय सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की ओर से दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट जारी कर दिया है।
यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं बोर्ड के रिजल्ट को छात्र-छात्रा ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर देख सकते हैं। इसके बाद आप रोल नंबर दर्ज करके अपने नतीजे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं।