सपा के विधानसभा अध्यक्ष शकील इस्माइल के पत्नी के अंतिम संस्कार मे भी शामिल हुए
प्रयागराज (राजेश सिंह)। फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के शेखपुर मे गत बुधवार को हुए अग्निकांड मे पीड़ित जनों से सपा प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य ने मिलकर दुख जताया। अग्निकांड मे गाय, भैंस, बछड़े सहित 5जानवरों की मौत हो गई थी तथा लगभग 50 कुंतल गेंहू एवं कई टन भूसा जलकर खाक हो गया था।
अमरनाथ सिंह मौर्य ने शेखपुर गाँव मे हुए घटना स्थल पर जाकर पीड़ितों राजमणि यादव, देव यादवआदि से मुलाक़ात कर घटना मे हुई जान माल के नुकसान पर दुख जताया। उधर सपा के विधानसभा अध्यक्ष शकील इस्माइल के पत्नी के निधन पर उनके आवास जाकर सांत्वना दी। सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, विधायक श्रीमती विजमा यादव,मुजतबा सिद्दीकी, वकार अहमद, डॉ राजेश यादव आदि भी साथ मे मौजूद रहे।