प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र के सेहरा गांव में देशी शराब की दुकान में बीती रात को दुकान के अंदर शराब के पाउच में सीरिंज के माध्यम से पानी मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया की सेहरा बाजार में स्थित देशी शराब के दुकान में मिलावटी शराब बेचने के चलते दुकानदार और पब्लिक के बीच आए दिन लड़ाई होती रहती है। रात में शराब की दुकान बंद होने के बाद दुकानदार द्वारा शराब के पाउच और शीशी में सीरिंज से पानी मिलाने का वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत आबकारी विभाग तथा प्रशासन से की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। सरकार के निर्देशानुसार शराब की दुकान स्कूल के पास में नहीं रहनी चाहिये लेकिन सेहरा में स्थित डिग्री कालेज के पास में देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान खोली गई है। ग्रामीणों ने जानकारी दी की कुछ महीने पहले शराब में मिलावटी को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें कौंधियारा पुलिस ने दुकानदार को बचाते हुए ग्राहक के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया था। तब से दुकानदार का मनोबल बढ़ गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा की शराब के दुकान पर मिलावटी नहीं बंद की गई तो किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है। जिसका जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन होगा। लोगों का कहना है कि जिस तरह से सीरिंज से पानी मिलाया जा रहा है इसी तरीके से कुछ अन्य जहरीला पदार्थ न मिला दिया जाए।