![]() |
पुलिस सांकेतिक फोटो |
यमुनापार प्रयागराज(अभिषेक मिश्र)।क्षेत्र के एक गांव की युवती से जबरन रेप करने के मामले में एसीजेएम 10 इलाहबाद के आदेश पर मांडा पुलिस ने आरोपी आशीष पाण्डेय पुत्र त्रिलोक पाण्डेय निवासी सुरंवा दलापुर के घर 82 सीआरपीसी प्राप्त कर न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त के घर पर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई गई।