आधा दर्जन के खिलाफ केस दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सोरांव थाना क्षेत्र के तवकलपुर खरगापुर गांव में जमीनी विवाद के चलते पिछले दो-तीन दिनों से दो पक्षों में कहासुनी और विवाद चल रहा था। मामले को लेकर भुक्तभोगी ने मामले की सूचना सोरांव पुलिस को दिया था। पुलिसिया कार्रवाई न होने के चलते रविवार को दोनों पक्षों में कहासुनी के दौरान लाठी डंडे चलने के साथ ही जमकर खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय प्रेमलता मुकबधिर महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजनों की तहरीर पर सोरांव पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
सोरांव थाना क्षेत्र के तवकलपुर खरगापुर गांव के रहने वाले बच्चा लाल के दरवाजे पर स्थित तकरीबन दो धूर जमीन पर पड़ोस के रहने वाले दबंग किस्म के राम अवतार व अंकित आदि ने दबंगई के बल पर जबरन कब्जा करने लगे। जिसे लेकर पिछले दो-तीन दिनों से दोनों पक्षों में तनाव चल रहा था। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को लोगों ने दिया था। लोगों की मानें तो अत्यधिक तनाव होने के बावजूद भी पुलिस किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कि थी।
आरोप है कि दबंगों द्वारा रविवार को बच्चा लाल के घर के सामने की जमीन पर जबरन कब्जा किया जाने लगा। यह देख जब भुक्तभोगी बच्चा लाल व उसके परिजन विरोध करने लगे तो उक्त दबंग किस्म के तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडे तमंचा से लैस होकर हमला बोल दिया। जिसके चलते बच्चा लाल यादव की पत्नी प्रेमलता 40 वर्ष (मूक-बधिर) सुनीता देवी, दीपक यादव, राम पुकार, सुभाष चंद्र समेत आधा दर्जन लोगों की बेरहमी से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। जिससे प्रेमलता को गंभीर चोटे आने के कारण डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां ले जाते समय प्रेमलता की रास्ते में मौत हो गई।मामले को लेकर भुक्तभोगी मृतका का पति बच्चा लाल ने सोरांव थाने में राम अवतार, अंकित समेत करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर प्रेमलता की मौत की सूचना सुन परिजनों में कोहराम मच गया।
तवकलपुर खरगापुर गांव में जमीनी विवाद का मामला दो दिन पहले जब स्थानीय पुलिस के संज्ञान में आया था। तब बलपूर्वक जमीन कब्जा कर रहे दबंगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई पुलिस अगर की होती तो रविवार सुबह न ही विवाद होता, और न ही प्रेमलता की जान जाती। इस तरह पुलिस की कार्यशैली को लेकर तवकलपुर खरगापुर गांव ही नहीं बल्कि आसपास गांव के लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।