मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के थाना संतनगर के कलवारी रोड पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई में जुट गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार को थाना सन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत कलवारी रोड पटेहराकलां के पास ट्रक व मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर गंभीर रुप से घायल मोटरसाइकिल सवार राजेश पुत्र मनिराम निवासी हथौड़ा थाना हलिया, पुदुल पुत्र रामा निवासी बसही थाना कोतवाली कटर व विनोद निवासी बरी थाना हलिया को इलाज हेतु पीएचसी पटेहरा भिजवाया गया। जहां से चिकित्सकों द्वारा मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर रेफर कर दिया गया। मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर में घायल राजेश व पुदुल उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया तथा विनोद को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है। थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा मृतक उपरोक्त दोनो के शव तथा ट्रक को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।