प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के खीरी थाना क्षेत्र के दसौती गांव में तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में संजय कुमार कोल (45) पुत्र रामदास की मौके पर ही मौत हो गई। घटना घर से एक किलोमीटर पहले हुआ। खीरी इलाके के सलैया खुर्द गांव निवासी संजय कुमार अपाचे बाइक से कहीं गया था। लौटते समय बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह दसौती गांव में निशिकांत कुशवाहा के घर के सामने दीवार से टकरा गया। हादसे में संजय की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर परिजन रोते बिलखते पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संजय के दो बेटों आनंद (15) और नितिन (12) का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पत्नी शीला देवी और माता नचकइया देवी के आंसू थम नहीं रहे हैं।