मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। इलाकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघिया-सिरसा मार्ग पर ट्रैक्टर से कुचलकर स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई, स्कूटी सवार भतीजा गंभीर रूप से चुटहिल हो गया है।
मंगलवार सुबह लगभग सवा दस बजे अतरैला (मौहरिया), औता, निवासी लाला भारतीया की पुत्री अनीता (35) पत्नी होशियार चंद्र भारतीया अपनी स्कूटी से अपने भतीजे के साथ सोनार का तारा किसी कार्य से जा रही थी। दिघिया-सिरसा मार्ग पर अकोढ़ा गांव के समीप ईंट लदा अनियंत्रित ट्रैक्टर स्कूटी सवार महिला को कुचला दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर भागने में सफल रहा।