अनुमति लेने के बाद ही प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाये
प्रयागराज (राजेश सिंह)। सामान्य प्रेक्षक डाॅ (टीएमटी) बी माहेश्वरी, डाॅ मानिक गुरसाल, पुलिस प्रेक्षक मयूर पाटिल तथा व्यय प्रेक्षक संतोष कुमार, राजकुमार प्रजापत की उपस्थिति में गुरूवार को संगम सभागार में पार्टी पदाधिकारियों के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रेक्षकों के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन करने के लिए कहा गया। बैठक में प्रेक्षकों के द्वारा कहा गया कि कोई भी निर्वाचन से सम्बंधित प्रचार-प्रसार का कार्य अनुमति लेने के बाद ही किया जाये। व्यय प्रेक्षकों के द्वारा कहा गया कि प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन में व्यय की जाने वाली निर्धारित सीमा का पूर्णतः पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि व्यय की मानीटरिंग के लिए एफएसटी, एसएसटी टीम, वीडियो सर्विलांश टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, एकाउटिंग टीमें कार्य कर रही है। सामान्य प्रेक्षकों के द्वारा कहा गया कि आदर्श आचार संहिता से सम्बंधित कोई भी शिकायत सीविजिल एप पर की जा सकती है। बैठक में प्रेक्षकों के द्वारा कहा गया कि चुनाव से सम्बंधित कोई भी शिकायत या सुझाव देना चाहें, तो वह लिखित रूप में उपलब्ध करा सकते है। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी प्रत्यूष कुमार के द्वारा पार्टी पदाधिकारियों, अभिकर्ताओं को प्रजेंटेशन के माध्यम से व्यय से सम्बंधित विभिन्न प्रावधानों, प्रपत्रों तथा उनके भरने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल के द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 से सम्बंधित तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों के अलावा मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीयों उपस्थित रहे।
वहीं सामान्य प्रेक्षक डाॅ (टीएमटी) बी माहेश्वरी के द्वारा गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बनाये गये कंट्रोल रूम एवं एमसीएमसी कमेटी का निरीक्षण किया गया। प्रेक्षक के द्वारा रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए कार्यों के बारे में जानकारी ली गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।