मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान चाकू लेकर घूम रहा एक युवक भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से बड़ी चाकू बरामद कर अगली कार्रवाई किया।
बता दें कि गुरुवार को चौकी प्रभारी सिरसा कुलदीप शर्मा मय पुलिस टीम चौकी परिक्षेत्र में चेकिंग पर निकले थे। रामनगर डोरवा मोड़ चौराहे पर चेकिंग के दौरान चाकू लेकर घूम रहा युवक अभिमन्यु सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र विश्वजीत सिंह निवासी मवैया (निवैया) को दबोच लिया और उसके कब्जे से बड़ी चाकू बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। क्षेत्र सभी चौराहों पर मेजा पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रखी जा रही है। रामनगर चौराहे (डोरवा मोड़) पर चेकिंग के दौरान चाकू लेकर घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसे दबोच लिया गया और कार्रवाई की गई।