प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद की आशा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अधिकारियों के मनमानी रवैये के कारण हुई आशा कार्यकर्ता की मौत पर आश्रित परिजनों को मुआवजा देने की मांग की और आभा आईडी बनाने का कार्य आशाओं से लेने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
आशा वर्कर एसोसिएशन की जिला उपाध्यक्ष रंजना भारतीया ने कहा कि आशाओं को सरकार ने प्रोत्साहन राशि पर रखा है। आशा कार्यकर्ता वही कार्य करेंगे जिसका उन्हें पैसा मिलता है। बावजूद इसके अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए आशाओं से आभा आईडी बनवाने का कार्य कर रहे हैं। इससे आशाएं घर-घर जाकर आभा आईडी बना रही हैं, जिसका कि उन्हें कोई पारिश्रमिक या भुगतान नहीं किया जा रहा है। आशाएं ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगी जिसका कि उन्हें पैसा नहीं मिलता।
आभा आईडी बनाने के कार्य में लगाई गई चाका ब्लॉक की आशा कार्यकर्ता सोना पाल की दो दिन पहले ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। अधिकारी उसकी मौत काम ड्यूटी के दौरान न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। आशाओं ने दिवंगत आशा के परिजनों को बीस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। साथ ही आशाओं को आभा आईडी बनाने के कार्य से मुक्त करने की मांग की।