मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के कछंवा थाना क्षेत्र के भैंसा गांव में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं थाना चुनार के अदलपुरा चौकी परिक्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई में जुट गई।
बता दें कि गुरुवार को थाना कछवां पर क्षेत्रांतर्गत ग्राम भैंसा में पप्पू सिंह उर्फ संतोष कुमार सिंह पुत्र स्व. काशीनाथ सिंह उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम भैंसा थाना कछवां जनपद मीरजापुर का शव होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण व थाना कछवां पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की को चोट का निशान नही है तथा मृत्यु का कारण सामान्य प्रतित हो रहा है। थाना कछवां पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
वहीं गुरुवार को प्रातः थाना चुनार के चौकी अदलपुरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सुरसी में पी मार्का ईट भट्ठा में ट्रैक्टर चालक का काम करने वाले झगडू पुत्र शंकर निवासी ग्राम सहेवा थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 22 वर्ष जो ट्रैक्टर चलाकर वापस भट्टा पर जा रहे थे। ग्राम सुरसी के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चालक झगड़ू उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक चुनार मय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।