Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मांडा मे भाजपा का बूथ सम्मेलन सम्पन्न,चाचा भतीजे पर कसा तंज

 

sv news

मांडा प्रयागराज (राहुल यादव)। इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी एवं मुख्य अतिथि ए.के. शर्मा जी का कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर अंगवस्त्र से जोरदार स्वागत किया गया l कार्यक्रम संगठन द्वारा निर्धारित स्थान प्रेम रिसार्ट बभनी हेठार में किया गया l मुख्य अतिथ ए.के.शर्मा ने कहा कि आयुष्मान कार्ड आज गरीबों का सहारा बना है। यह सब विकास केवल भाजपा में ही संभव है l जिसमें गरीबों को राशन, गैस सिलेंडर तमाम योजनाएं चल रही है, पूर्व की चाचा भतीजे की सपा सरकार ने बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ किया और रोजगार कुछ विशेष लोगों को चिन्हित करके  दिया गया ।लेकिन आज शिक्षा का स्तर सुधार रहा है। प्रदेश में  एम्स इंजीनियरिंग कॉलेज को बहुत ज्यादा खोला गया हैं l हमारी सरकार ने गुंडाराज खत्म करने का काम किया है तो वहीं विपक्षी सरकार ने गुंडा पालने का काम किया था । आज किसी को गुंडागर्दी करने से पहले योगी का बुलडोजर याद आ जाता है । यह सब आप सभी और जनता के द्वारा बीजेपी के पछ मे मतदान के कारण हुआ। अबकी बार 400 पार को संकल्पबद्ध होकर मतदान करें l मोदी  को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाए l  इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी पंडित नीरज त्रिपाठी द्वारा संगठन कार्यकर्ता का परिचय किए  l उक्त आशय की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी मेजा नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया कि हम सब के लिए गौरव की बात है कि, हम सभी को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हमारे बीच में लोकसभा प्रत्याशी बनकर आए हैं l  लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहां की चुनाव आप सभी , कमल का फूल और मोदी के लिए लड़ रहे है। उधर श्री शर्मा ने कहा की ऐसे अतुलनीय मेजा के कार्यकर्ताओं के स्वागत से गदगद हूँ l भारतीय जनता पार्टी केवल विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है जो कहती है उसे पूरा करती है l  हम सभी मोदी जी के परिवार हैं और इस परिवार का कुशल नेतृत्व माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कर रहे है। इस बार 400 सीट के पार होगा, जब हम आप सब लग कर  हर बूथ पर जो पिछली बार मतदान हुआ था, उससे 370 मत दान ज्यादा करवाएंगे । मान लीजिए अगर पिछली बार 200 मत पड़े तो पिछली बार का 200 + 370 मतलब 570 मत  पढ़ने चाहिए  हर बूथ पर वैसे  मेरा मानना यह है कि हर बूथ पर 100% मतदान हो और वह मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हो, क्योंकि जनता का विपक्ष में वोट देने का कोई उचित नहीं है । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति जी  कहां की है साथियों हम सभी को अंधभक्त वनना क्योंकि,इस भक्ति से देश का विकास बहुत तेजी से हुआ हैं l ऐसी अंध भक्ती सभी को करना चाहिए । जिससे देश का विकास हो ।मंच का संचालन मेजा विधानसभा के प्रभारी राय चंद दुबे, संयोजक  विक्रमादित्य मौर्य, इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी मेज़ा रायचंद दुबे, और संसद रीता बहुगुणा जोशी,योगेश शुक्ला,राजमनी कोल पूर्व विधायक नीलम करवरिया, आनंद कुमार पांडे, जयशंकर पांडे,नरेंद्र देव पांडे, रहीस शुक्ला,सुशील मिश्रा, प्रेमशंकर शुक्ला मुन्नन शुक्ला, इंद्रदेव शुक्ला ,मांडवी शरण द्विवेदी  ,जयकानत् मिश्र, कृष्णदास गुप्ता,राजेश पांडे,आशुतोष तिवारी टिंकू,पंकज तिवारी, अशोक सिंह,अरुण कुमार सिंह, सुधाकर पांडे लखन केशरी ,आमिर टंकी जय सिंह पटेल,अंकित पांडे,हृदयेश मिश्रा, डॉक्टर अमरेश तिवारी, नरेंद्र शुक्ला,राजीव तिवारी, विभूति नारायण सिंह,नीरज द्विवेदी, सुबह लाल प्रजापति विपिन पांडे  जिले के पदाधिकारी गण मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी एवं सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad