चालक समेत सात लोग थे सवार, बची जान
प्रयागराज (राजेश सिंह)। बीच सड़क पर चलती कार अचानक आग का गोला बन गई और धू-धू कर जलने लगी तो हड़कंप मच गया। शास्त्री पुल पर मंगलवार शाम सड़क पर दौड़ रही कार में अचानक आग लग गई। इसमें सवार चालक समेत सात लोग कार से उतरकर दूर हट गए। अलोपीबाग से झूंसी जाने वाले मार्ग पर आवागमन बंद हो गया। सूचना पर फायरकर्मी मौके पर पहुंचे और जब तक आग पर काबू पाते, कार पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी।
मेजा के शुकुलपुर के रहने वाले धीरज शुक्ला के रिश्तेदार झूंसी में रहते हैं। इधर कुछ दिन पहले वह शुकुलपुर गए थे। मंगलवार को उनके रिश्तेदारों को घर वापस आना था, जिसके लिए धीरज ने चालक रोशन से सभी को छोड़ने को कहा। चालक उनके छह रिश्तेदारों को लेकर रवाना हुआ।
शास्त्री पुल पर पीछे से आए बाइक सवार ने चालक को बताया कि साइलेंसर में आग लगी है। चालक ने गाड़ी रोकी और जैसे ही उतरकर नीचे देखा तेजी से चिल्लाया। कार में सवार सभी लोग नीचे उतरकर दूर हट गए। पलभर में ही आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। सूचना पर फायरकर्मी पहुंचे और जब तक आग पर काबू पाते, कार जल चुकी थी। दारागंज थाना प्रभारी तुषारदत्त त्यागी ने बताया कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।