मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मंगलवार को मेजा के रामनगर स्थित एक अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई थी। आनन-फानन में उसे शहर स्थित अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग जाग गया और गुरुवार को रामनगर स्थित लक्ष्मी अस्पताल पहुंचकर अस्पताल को सीज कर दिया। जिससे हड़कंप मच गया।
ज्ञात हो कि मंगलवार को मेजा थाना क्षेत्र के मनू का पूरा गांव निवासी रोहित बिंद की पत्नी सोनम को प्रसव पीड़ा के बाद रामनगर स्थित लक्ष्मी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां प्रसव के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में उसे शहर स्थित अस्पताल भिजवाया गया था। जहां इलाज के दौरान महिला सोनम (28) की मौत हो गई थी। मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा था और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी थी। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच पड़ताल कर कमियां पाए जाने पर रामनगर स्थित लक्ष्मी हास्पिटल को गुरुवार को सीज कर दिया। देखा जाए तो जब-जब घटना होती है तो स्वास्थ्य विभाग पल्ला झाड़ते हुए कार्यवाही करता है और जबकि क्षेत्र में ऐसे ही कई अस्पताल अवैध चल रहे हैं। उन अस्पतालों पर भी स्वास्थ्य विभाग की नजर घटना होने के बाद ही पड़ेगी। उक्त अस्पताल सीज होने के बाद और अस्पताल प्रबंधनों में हड़कंप मचा हुआ है।