Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मांडा मे सिपाही की बहन को जिंदा जलाया, हालात नाजुक

SV News

भारतगंज चौकी प्रभारी को घटना से पूर्व पीड़िता ने दी तहरीर, सोते रहे चौकी प्रभारी, मौत से लड़ रही पीड़िता

मांडा,प्रयागराज (राहुल यादव)। सीएम के निर्देशों का अनुपालन कराना तो दूर पुलिस खुद दहेज़ लोभियों पर रहम कर रही है। विवाहिता द्वारा घटना से पूर्व पुलिस को तहरीर दी गई,लेकिन पुलिस सोती रह गई। बीती रात हि दहेज़ लोभियों ने विवाहिता पर पेट्रोल डाल आग के हवाले कर दिया। हालांकि बुरी तरह झूलसी विवाहिता अस्पताल मे जिंदगी मौत से लड़ रही है। पीड़िता परिजनों ने उच्चधिकारियो से शिकायत की बात करते हुए स्थानीय पुलिस के प्रति आक्रोश जताया है।
मांडा थाना क्षेत्र के महेवा कला निवासी दिलीप सोनकर ने आज पुलिस को तहरीर देकर आरोपित किया की उनकी बेटी नीलू की शादी वर्षो पूर्व भारतगंज पुलिस चौकी के गारोपुर गाव मे हिन्दु रीति रिवाज के साथ सम्पन्न् हुई। शादी बाद ससुरालीजनों ने दहेज़ मे दो लख की मांग को लेकर प्रताड़ना शुरु किया। इस दौरान विवाहिता ने अपने मायके वरदात बताई। गत दिनों मामले को लेकर दोनो पक्षो मे समझौता भी हुआ। लेकिन फिर भी दहेज़ लोभियों को विवाहिता पर बिल्कुल तरस नही आई। प्रताड़ना को लेकर कई दफा स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर गुहार लगाई गई। फिर भी पुलिस का कार्यवाही न करना विवाहिता को महंगा पड़ गया। बीती रात्रि लोभियों ने विवाहिता पर पेट्रोल डाल आग लगा दिया। किसी तरह बचकर विवाहिता ने मायके सूचना दी। इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल से जिला अस्पताल इलाज हेतु दाखिल कराया गया है। जहाँ विवाहिता जिंदगी मौत से लड़ रही है। आरोप है की विवाहिता भारतगंज चौकी पर लिखित तहरीर देकर घर पहुंची थी। पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने से हौसला बुलंद लोभियों ने वारदात को अंजाम दे डाला। 
उक्त मामले मे विवाहिता के भाई धर्मवीर सोनकर (सिपाही-उत्तर प्रदेश पुलिस ) ने चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की पूर्व मे दी गई तहरीर पर कार्यवाही होती तो शायद ऐसी घटना घटित न होती।
बतादें की भारतगंज चौकी प्रभारी विनय सिंह की लचर कार्यशैली को लेकर पीड़िता परिजनों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीपी, डीएम साहित अलाधिकारियो से शिकायत करने की बात कही है। 
मामले मे मेजा एसीपी रविगुप्ता ने कहा की मामले मे अभियोग दर्ज किया जा रहा है। जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad