Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कांग्रेस सत्ता में आई तो कश्मीर में वापस आ जाएगा अनुच्छेद 370: अमित शाह

SV News

इस बार हैट्रिक लगाएगी भाजपा, 400 पार का नारा होगा सफल

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन अगर सत्ता में आता है तो कश्मीर में धारा 370 को वह फिर बहाल कर देंगे। भाजपा ने अपने वादे के मुताबिक कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए हटा दिया है लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इसको पचा नहीं पा रहे हैं। अमित शाह रविवार को कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र के कुंडा इलाके में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
चिलचिलाती धूप में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि तीसरे चरण में ही भाजपा 200 सीटों के करीब पहुंच गई है और चौथे चरण में ढाई सौ सीटों तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश से आतंकवाद, नक्सलवाद को समाप्त किया है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के लिए वोट मांगा और कहा कि इन्हें तीसरी बार संसद में भेजकर क्षेत्र का विकास कराने का कार्य करें। 
अमित शाह ने जनसभा में भीड़ को देखकर कहा कि यह जनसैलाब देखकर लगता है कि जीत सुनिश्चित है। मंच पर पहुंचते ही अमित शाह बोले भीड़ देखकर लगता है आप लोगों ने चुनाव परिणाम मतदान के पहले ही सुनिश्चित कर दिया है।
उन्होने मंच से भगवान श्री राम को प्रणाम किया। उन्होंने कहा यह वो धरती है, जहां वनवास के लिए अयोध्या से निकले भगवान राम और माता सीता ने रात्री विश्राम किया था। उन्होंने गौतम बुद्ध को भी नमन किया। इसके बाद उन्होंने भगत सिंह का साथ देने वाली दुर्गा भाभी को भी नमन किया।
गृहमंत्री ने कौशाम्बी लोकसभा के लोगों से तीन हैट्रिक लगवाने की हुँकार भराई। जिसमें उन्होंने पहली हैट्रिक मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने, दूसरी हैट्रिक यूपी से सपा और बसपा को सूपड़ा साफ करने और तीसरी बार विनोद सोनकर को सांसद बनाने की बात कही।
गृहमंत्री ने कौशाम्बी लोकसभा के लोगों से तीन हैट्रिक लगवाने की हुंकार भरवाई। जिसमें उन्होंने पहली हैट्रिक मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने की, दूसरी हैट्रिक यूपी से सपा और बसपा को सूपड़ा साफ करने की और तीसरी बार विनोद सोनकर को सांसद बनाने की बात कही। उन्होंने सोनकर को मंत्री बनाने का इशारा भी किया। अमित शाह ने कहा आप लोग विनोद सोनकर को संसद भेजिए, इन्हें बड़ा आदमी बनाने का काम भाजपा करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad