Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

खबर का असर: आखिर कुंभकर्णी नींद से जागा नहर विभाग, छोड़ा गया पानी

SV News

नहर हुई ओवरफ्लो, पानी देख किसानों में खुशी


मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। बेलन नहर के मेजा राजबहा में पानी छोड़े जाने से किसानों में जहां खुशी है तो वहीं दिन दुपहरिया बिन पानी के भटक रहे मवेशियों के लिए राहत हो गई। नहर में पानी न छोड़ें जाने से मवेशी बेहाल थे और पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर थे। वहीं सूरज वार्ता ने इस समस्या को एक दिन पहले प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए नहर विभाग जागा और गुरुवार की रात मेजा राजबहा में पानी छोड़ दिया गया। सुबह अहिरन का पूरा, तिगजा, सिरखिडी व खौर से होकर बरसैता नदी में मिलने वाला बड़ा नाला पानी से लबालब भरा हुआ देख किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। किसानों ने कहा कि आवारा मवेशियों के साथ-साथ पालतू पशुओं को नहलाने एवं पानी पिलाने के लिए राहत भरी खबर है। वहीं बड़ी नहर में पानी धीरे गति से आगे बढ़ रहा है तो वहीं बड़े नाला में पानी तेज रफ्तार से जा रहा है। नहर में पानी देख मानों मवेशी भी खुश हो गए और नहर के किनारे में पानी के लिए आ गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad