19 मई को पड़िला एवं मुंगारी में जनसभा करेंगे अखिलेश एवं राहुल, कार्यक्रम घोषित
जनसभा स्थल पर तैयारियों को लेकर सपा कार्यालय में गठबंधन के नेताओं की बैठक शुक्रवार को 11 बजे
प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नेता विरोधी दल एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगामी 19 मई को जिले के पड़िला एवं मुंगारी में जनसभा के लिए कार्यक्रम जारी हो गया है। सूचना मिलने के बाद पार्टी के नेताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं।सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने संयुक्त रूप से जानकारी दी है कि जनसभा को सफल बनाने के लिए शुक्रवार 17 मई को पार्टी के जार्जटाउन कार्यालय में गठबंधन दल के पदाधिकारियों की बैठक भी सुबह 11 बजे बुलाई गई है।
सपा के जिला मिडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री अखिलेश यादव 19 मई को दोपहर 12 बजे प्राइवेट वायुयान द्वारा अमौसी एयर पोर्ट लखनऊ से चलकर 12:40 पर प्रयागराज एयर पोर्ट आएंगे। पुनः वहां से हेलीकाप्टर चलकर दोपहर 1:05पर पड़िला पहुंचेंगे। यहाँ जनसभा को सम्बोधित करने के बाद 2:40 बजे मुंगारी के लिए प्रस्थान करेंगे। इस सभा को सम्बोधित करने के बाद 4:40 पर प्रयागराज एयर पोर्ट के लिए आएंगे तत्पश्चात सायं 5:05 बजे प्राइवेट वायुयान द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।