मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में एक हिन्दी दैनिक अखबार के पत्रकार के बेटे ने सीबीएसई बोर्ड में दसवीं की परीक्षा में 92.4% अंक हासिल कर क्षेत्र में परचम लहराया है। छात्र की इस सफलता पर परिवार सहित क्षेत्रीय पत्रकारों में भी खुशी का माहौल है। सभी ने बधाई दी है।
बता दें कि क्षेत्र के मनू का पूरा गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार नीरज मिश्र के बेटे प्रियांशु मिश्र सीबीएसई बोर्ड में दसवीं की परीक्षा में 92.4% अंक हासिल कर परिवार सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया है। प्रियांशु बेंथनी कान्वेंट स्कूल नैनी में कक्षा दसवीं के छात्र हैं। उनकी सफलता पर विद्यालय प्रबंधन व परिवार के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए छात्र को मिठाई खिलाकर हौसला अफजाई किया। छात्र प्रियांशु मिश्र ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता व विद्यालय प्रबंधन को दिया है। प्रियांशु पढ़ने लिखने में होनहार छात्र हैं और पढ़ाई उनका मुख्य उद्देश्य रहता है। पिता नीरज मिश्र ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ने लिखने में तेज तर्रार है और मन लगाकर पढ़ाई में लिप्त रहता है। वहीं छात्र की इस सफलता पर क्षेत्रीय पत्रकारों ने भी खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।