Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मांडा में फांसी लगाकर विवाहिता ने दी जान

 

sv news

मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। दिघिया पुलिस चौकी क्षेत्र के गरेथा गांव में बीती रात घरेलु विवाद मे एक विवाहिता ने आत्महत्या कर लिया। इससे स्वजनों मे कोहराम मच गया है। पुलिस शव पीएम भेज अग्रिम कार्यवाही मे जुट गई है।

मांडा थाना क्षेत्र के गरेठा गाव निवासी अरशद अली की पत्नी रेशमी बानो (26) बीती रात भोजन करके कमरे मे सोने चली गई। इस दौरान मध्य रात्रि उसने कमरे मे हि फांसी लगा लिया। सुबह स्वजनों ने दरवाजा खटखटाया,लेकिन दरवाजा नही खुला। अनहोनी की आशंका को लेकर खिड़की से अंदर का नजारा देख स्वजनों मे कोहराम मच गया। सूचना पर एसीपी रवी शंकर गुप्ता, मांडा थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, दीघीया चौकी प्रभारी बाबूराम पुलिस तिम के साथ मौके पर पहुचें। उधर सूचना पर मृतका के मायके वाले भी पहुंच गये। वहीं पुलिस ने अहव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही मे जुटी रही। मृतका के पति अरशद की तहरीर पर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है। उधर घटना को लेकर स्वजनों साहित मायके वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। 

सूत्रों के मुताबिक आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। हालांकि अख़बार आत्महत्या के कारण की पुष्ठी नहीं करता है।

उक्त मामले में मांडा थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया की शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। पति पत्नी का विवाद सामने आ रहा है। अग्रिम कार्यवाही जारी है..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad