सिरसा के बिजौरा गांव की शिक्षिका मंजू तिवारी का बेटा है आयुष
मेजा, प्रयागराज (नीरज मिश्र)।सिरसा के बिजौरा गांव की शिक्षिका मंजू तिवारी का बेटा आयुष तिवारी सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 90 फ़ीसदी अंक हासिल करने में कामयाब हुआ है। वह नैनी के महर्षि विद्या मंदिर का छात्र है। आयुष मेधावी छात्रों में से एक है। वह आगे प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा जाहिर किया है। आयुष ने इस सफलता के पीछे अपने दादा शिवपूजन तिवारी को श्रेय दिया है। आयुष का कहना है कि विषम परिस्थितियों में भी उसके दादा उसकी पढ़ाई लिखाई को लेकर बेहद गंभीर रहते हैं। पिता मनोज तिवारी ने बताया कि आयुष शुरुआती दौर से ही बेहद मेहनती था जिसका नतीजा रहा कि वह अच्छा अंक हासिल कर सका। मां मंजू तिवारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षका हैं।