प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी थाना क्षेत्र के भंडरा उमरपुर गांव में पूर्व प्रधान जहीर अहमद के घर के बाहर खड़ी सफारी और स्कार्पियो गाड़ियों में कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। इससे दोनों गाड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। छानबीन में पता चला है कि ईंट से गाड़ियों के शीशे तोड़ने के बाद पेट्रोल डालकर आग लगाई गई है। बीतीरात करीब दो बजे अराजकतत्वों ने सफारी गाड़ी को पूरी तरह आग के हवाले करने के बाद बगल में खड़ी दूसरी गाड़ी स्कार्पियो का शीशा तोड़कर उसमे भी तेल छिड़क कर आग लगा दी। उसी वक्त अचानक घर के सामने स्थित रेलवे फाटक के गेटमैन के ड्यूटी रूम से बाहर निकले। गाड़ियों को आग की लपटों से घिरा देख उसने शोरगुल मचाना शुरू किया तो बदमाश भाग निकले। गेटमैन की आवाज सुनकर घर में सो रहे परिजन बाहर निकले तो दोनों गाड़ियां जल रही थीं। आनन-फानन में घरवाले आग बुझाने के लिए पानी लेकर दौड़ पड़े। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सफारी अंदर से पूरी तरह जल चुकी थी।
घटना की जानकारी पुलिस चौकी मामा भांजे तालाब पर तैनात सिपाही को रात 2:35 पर मोबाइल के माध्यम से दी गई। घटना स्थल पर पहुंचे कांस्टेबल ने निरीक्षण कर घटना की सूचना सम्बंधित थाना कोतवाली नैनी को दी। घटनास्थल पर जलीं गाड़ियों से कुछ दूरी पर गिरे तेल और सफारी गाड़ी के अंदर पड़ीं ईंट,जिसका उपयोग शीशा तोड़ने के लिए किया गया।