Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

सेंट पीटर्स स्कूल सिरसा में मना मदर्स-डे

sv news


मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। दुनिया भर की सभी माताओं के प्रति प्यार और कृतज्ञता दिखाने के लिए सेंट पीटर्स स्कूल छतवा, सिरसा-प्रयागराज ने शनिवार को मदर्स डे मनाया। प्रिंसिपल श्रीमती शिवानी खेड़ा सोनी का कहना है कि मदर्स डे दुनिया भर में माताओं और मातृ विभूतियों के सम्मान और सराहना के लिए मनाया जाने वाला एक विशेष दिन है। यह हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल यह 12 मई को है. इस दिन, बच्चे अपना दिन माँ को समर्पित करते हैं और कार्ड, फूल, केक और उपहारों के साथ प्यार और आभार व्यक्त करते हैं। 

sv news

माँ एक ऐसा शब्द है जो हर किसी को भावनाओं से भर देता है। एक माँ निश्चित रूप से हर किसी के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण इंसान होती है। अपने बच्चे के लिए माँ के प्यार की तुलना निश्चित रूप से किसी भी चीज़ से नहीं की जा सकती। उसकी क्षमा का स्तर अतुलनीय है। एक माँ अपने बच्चे के लिए अपनी खुशियाँ त्याग देती है। एक माँ जितनी अपने बच्चों की देखभाल करती है उतना कोई और नहीं कर सकता, वह महान हैं. इन्हीं विचारों को ध्यान में रखते हुए छात्रों के लिए एक कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने अपनी माँ के लिए सुंदर कार्ड बनाए. प्रतियोगिता के विजेता बच्चों के नाम - औफ मोहम्मद, कार्तिक केशरी, शानवी केशरी, अनिष्ठा वर्मा, अंशिका गौतम, काव्या केशरी, आदित्य कुशवाहा, अपेक्षा, तनिरिका सिंह, मानसी पटवा, सांची अग्रवाल, नमन सेठ, आकर्ष कुमार, आकर्ष विश्वकर्मा,आकृति केशरी, अनन्या केशरी, आराध्या केशरी, आदित्री केशरी और शाहीन शेख। श्रीमती शिवानी खेड़ा सोनी ने प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad