मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाहाबाद-52 से इंडिया गठबंधन की जीत निश्चित है। गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह भारी मतों से जीत हासिल कर सांसद बनने जा रहे हैं। उक्त बातें करछना क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के दौरान लोगों से वोट की अपील करते हुए समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रमुख जिला महासचिव ईंजी विकास मौर्य ने कही। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों को बखूबी समझ चुकी है और जनता को इंतजार था कि जल्द चुनाव हो और भाजपा को सबक सिखाया जाए। वह दिन दूर नहीं जब भारतीय जनता पार्टी औंधे मुंह गिरेगी। श्री मौर्य ने कहा कि प्रयागराज का माहौल बता रहा है कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह भारी मतों से विजई होकर इलाहाबाद क्षेत्र में विकास को गति देंगे।