करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना थाना क्षेत्र के सोनाई गांव में करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वह घर की बिजली खराब होने पर ठीक कर रहा था कि तभी बिजली आ गई और हादसा हो गया। शनिवार शाम उक्त गांव निवासी महेंद्र कुमार सिंह का एकलौता बेटा शिवम कुमार सिंह उम्र 13 वर्ष जो एस एल बी इंटर कालेज चनैनी में कक्षा नौ का छात्र था। जो शनिवार शाम को बिजली सप्लाई कट जाने पर घर में बिजली के खराब बोर्ड का तार जोड़ने के दौरान अचानक सप्लाई आ जाने से बिजली के चपेट में आने से मौत हो गयी। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर करछना पुलिस पहुंच गई। जंहा परिजनों द्वारा कोई भी कार्यवाही न करने की लिखित रूप से देने पर पोस्टमार्टम नही हो सका।