प्रयागराज (राजेश सिंह)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो हंडिया तहसील के राजस्व निरीक्षक का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए डीएम प्रयागराज नवनीत सिंह चहल ने तत्काल प्रभाव से उक्त राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया। राजस्व निरीक्षक के द्वारा रिश्वत लेने का मामला दिनभर तहसील में चर्चा का विषय बना रहा। लोगों के मूंह से अनायास ही निकल पड़ा कि इंसानियत तो तब मर जाती है जब हजारों रुपए कमाने वाला अधिकारी तीन सौ रुपए कमाने वाले गरीब से रिश्वत लेता है।