बिजली विभाग की उदासीनता के चलते 10 दिन बीत जाने पर भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर
शहाबगंज, चंदौली (राजेश यादव)। क्षेत्र के भूसीकृतपूर्वा के इटहियापर बस्ती में लगा ट्रांसफार्मर लगभग 10 दिनों से फूंका पड़ा है। जिससे मासूम बच्चों एवं बुजुर्गों को रात्रि में सर्वाधिक गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। मासूम बच्चे रात्रि में विलखते रोते हुए गुजारा कर रहे हैं। कई बार विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। जिससे उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो गया है। बुजुर्गों का तो जैसे सांस ही थम जा रही है। बिजली न रहने से शाम होते ही गांव में घना जंगल जैसा अंधेरा छा जाता है। बिजली न रहने से मवेशियों को भी बहुत अधिक पानी की असुविधा हो रही है।
स्थानीय ग्रामीणों में ओम प्रकाश, मनीष, बिट्टू, राहुल, धीरज इत्यादि लोगों का कहना है कि इस समस्या का समाधान करने के लिए अभी तक बिजली विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय ग्राम वासियों ने जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगवाए जाने की मांग की है।