संगम में डुबकी भी लगाई, दर्शन को लेकर मंदिर में रही भीड़
प्रयागराज (राजेश सिंह)। अक्षय तृतीया परशुराम जयंती के रूप में मनाई गई। स्वर्ण आभूषणों के दुकानों पर काफी भीड़ दिखी। साथ ही संगम में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाने के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना की। मंदिरों में सुबह से ही भीड़ रही।
मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया पर किया जाने वाला पुण्य का कभी क्षय नहीं होता। यही कारण है कि इस दिन का पूरे साल से लोग इंतजार करते हैं। इसी कामना को लेकर संगम तट पर हजारों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाने के बाद श्री बड़े हनुमानजी, राम जानकी, भगवान शिव का दर्शन पूजन किया। घरों में भी विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। बड़ी संख्या में जोड़ों की शादी भी मंदिरों में कराई गई और नए घर में प्रवेश के लिए भी आज के दिन को तय किया गया था।
अक्षय तृतीया पर आभूषण खरीदने की भी मान्यता है। यही कारण है कि सोने और चांदी के दुकानों पर शुक्रवार को काफी भीड़ रही। लोगों ने अपने हैसियत और बजट के हिसाब से आभूषणों की खरीददारी की। सोने और चांदी केी कीमतों में रिकॉर्ड महंगाई के बावजूद दुकानों पर काफी भीड़ रही। सिविल लाइंस, चौक, कटरा, धूमनगंज, राजरूपपुर, जार्जटाउन, नैनी, फाफामऊ, झूंसी, सरदार पटेल मार्ग आदि इलाकों में दुकानों पर काफी भीड़ रही। ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष आफर भी दिए गए।
अक्षय तृतीया परशुराम जयंती पर निःशुल्क शरबत वितरण के साथ भगवती गंगा की उतारी आरतीश्रृंग्वेरपुरधाम। श्रृंग्वेरपुरधाम मे अक्षय तृतीया के अवसर पर निःशुल्क शरबत वितरण और दिव्य गंगा आरती कार्यक्रम का आयोजन श्रृंग्वेरपुर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के तत्वाधान मे किया गया। सायंकाल शरबत वितरण कार्यक्रम से पूर्व भगवती गंगा की दिव्य गंगा आरती उतारी गईं। वेद बटुको और आचार्यो ने वेद मंत्र के साथ अक्षय तृतीया पर आरती कार्यक्रम सम्पन्न कराया। भगवती गंगा की आरती उतारकर समाज कल्याण के लिये प्रार्थना किया गया।
भगवती गंगा से प्रार्थना किया गया कि सभी के जीवन मे सुख समृद्धि की प्राप्ति हो। श्रृंग्वेरपुर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया। बताया कि आज अक्षय तृतीया परशुराम जयंती पर गंगा दर्शन, शांता श्रृंगी ऋषि मंदिर दर्शन और अंतिम संस्कार मे आने वाले सैकड़ो लोगो को निःशुल्क शरबत वितरण किया गया है।
कार्यक्रम का उद्देश्य श्रद्धालुओं को निःशुल्क वितरण करके पुण्य अर्जित करना है। जिसमे स्थानीय ग्रामीण, माली समाज और तीर्थ पुरोहितो का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर श्रृंग्वेरपुर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महामंत्री सुरेन्द्र पुष्पकार,उपाध्यक्ष कल्लू बाबा, कोषाध्यक्ष पप्पू त्रिपाठी, संयुक्त मंत्री मुन्ना सोनी, मंत्री संदीप पाल, जबर सिंह,वैभव मिश्र, रोहित वैधराज समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।