मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले के ड्रमंडगंज बाजार निवासी दो बालक रविवार को नहाते समय सेवटी नदी में डूब गए। जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पानी से बाहर निकाला गया। आनन-फानन परिजन दोनों को इलाज के लिए कोरांव ले गए। वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार निवासी लवकुश केसरी का 10 साल का बेटा रूद्र और आठ साल का लक्ष्य रविवार को सेवटी नदी में नहाते समय नदी के गहरे पानी में जाने से डूब गए। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में दोनों बच्चों को नदी के गहरे पानी से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।