मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले के चिल्ह थाना क्षेत्र के तिलठी गांव के पास अंतिम संस्कार में जाते समय शव रखे ट्रैक्टर के नीचे आने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। उनको उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर मिर्जापुर ले जाया गया। जहां एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। दो अन्य घायलों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
चील्ह थाना क्षेत्र के अनिरुद्धपुर पश्चिम पट्टी गांव निवासी मेवालाल की रविवार को मौत हो गई। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भदोही जिले के औराई निवासी दयाशंकर शामिल होने आए थे। दयाशंकर अपने रिश्तेदार लल्लू (50) निवासी बरैनी थाना कछवां और लाल बिहारी (45) निवासी खैरा बगहा के साथ बाइक पर सवार होकर अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।
मेवालाल के परिजन ट्रैक्टर-ट्राली पर शव रखकर चील्ह घाट जा रहे थे। ट्रैक्टर के पीछे ही बाइक से तीनों लोग आ रहे थे। रास्ते में तिलठी के पास बाइक अनियंत्रित होकर शव रखे ट्रैक्टर के नीचे आ गई। इस हादसे में बाइक सवार तीनों घायल हो गए।
एंबुलेंस से तीनों को उपचार के लिए ट्राॅमा सेंटर मिर्जापुर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने दयाशंकर को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों का उपचार किया जा रहा है। चील्ह थानाध्यक्ष रीता यादव ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।