मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मचा हड़कंप।
जानकारी अनुसार मेजा थाना अंतर्गत ऊंचडीह बाजार,सोनार का तारा निवासी बेचन भारतीय के पुत्र सुनील कुमार (25) का सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिलने पर हड़कंप मच गया।सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो दहाड़ मारकर रोने लगे। ग्रामीणों की मदद से सुनील को उठाकर सीएचसी रामनगर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गुस्साए परिजनों ने सुनील का शव को सोनार का तारा चौराहे पर रख, चक्काजाम कर हत्या का आरोप लगने लगे। सूचना पर मेजा थाना प्रभारी जेवनिया चौकी इंचार्ज ,सिरसा चौकी इंचार्ज मय फोर्स मौके पहुंचकर भीड़ को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुट गये। बताया जाता है कि मृतक सुनील घर पर रहकर मजदूरी करता था। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। मृतक के माता-पिता और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।