दिल्ली के लिए हुए हैं रवाना, कई सांसद व पूर्व सांसद रहेंगे शामिल
प्रयागराज (राजेश सिंह)। पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में रविवार को शामिल होने के लिए प्रयागराज की दोनों निवर्तमान सांसद केशरी देवी पटेल, डॉ.रीता बहुगुणा जोशी, मेयर गणेश केसरवानी के अलावा भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र को न्योता मिला है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेयर दिल्ली पहुंच गए हैं। वहीं, अर्जुन अवार्डी बैडमिंटन खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता को भी न्योता मिला है।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी रविवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं। इसके अलावा शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह को भी आमंत्रित किया गया है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह भी दिल्ली पहुंच गए हैं।
उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से डिनर भी दिया गया है। उसमें सभी सांसद, निवर्तमान सांसद, प्रदेश के मंत्री एवं लोकसभा प्रभारी आदि शामिल होंगे। वहीं, दूसरी ओर केशरी देवी पटेल ने बताया कि वह भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने लिए रविवार को दिल्ली पहुंच रही हैं। कहा कि पीएमओ से इसके लिए फोन भी आया था।