प्रयागराज (राजेश सिंह)। बुधवार को जल जीवन मिशन की बैठक मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य राजस्व अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, अधिशासी अभियंता, जल जीवन मिशन, जिला कोऑर्डिनेटर डीपी एम यू, एलएनटी गजा आदि इंजीनियरिंग संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने धीमी प्रगति पर अत्यंत नाराजगी व्यक्त की, टीपीआई को सख्त हिदायत दिया कि जहां भी रोड काटा गया है, उनको गुणवत्तापूर्ण निर्माण कर देने के पश्चात ही सत्यापन करें, यदि झूठी रिपोर्ट दी गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। एलएनटी के पीएम को निर्देश दिया कि मजदूर बढ़ाएं व कार्य में अपेक्षित सुधार लाएं तथा अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया गया कि जो प्रगति एलएनटी द्वारा दिखाई जा रही है उसका अपने अभियंताओं को लगाकर मौके पर वास्तविक स्थिति का सत्यापन कर लिया जाए, यदि कमी पाई जाए तो उसके संबंध में तत्काल अवगत कराया।