मेजा में बाइक चोरों के हौसले बुलंद दो दिन में दो बाइकें उड़ाई
मेजा, प्रयागराज। मेजाखास में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय है। सोमवार को पोस्ट आफिस परिसर से एक बाइक चुराई और उसके दूसरे दिन मंगलवार को भी हौसला बुलंद चोरों ने पोस्ट आफिस परिसर से दूसरी बाइक पर हाथ साफ कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी शिवम तिवारी पुत्र अजय कुमार तिवारी किसी काम से मंगलवार को पोस्ट आफिस मेजाखास गए थे। बाइक परिसर में खड़ी कर अपना काम कर लौटे तो बाइक गायब थी। काफी खोजबीन व पुछताछ के बाद भी बाइक का कहीं कुछ पता नहीं चला। भुक्तभोगी ने कोतवाली में तहरीर दी है।
ज्ञात हो कि एक दिन पहले सोमवार को कूर्की कला गांव निवासी दिलीप कुमार की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया और दूसरे दिन मंगलवार को भी एक बाइक ले उड़े। जिससे पोस्ट आफिस में हड़कंप मचा रहा। दोनों युवकों ने मेजा कोतवाली में तहरीर दी है। भुक्तभोगी शिवम तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। बाइक चोरी मामले को लेकर पोस्ट मास्टर मेजा नरेन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि जल्द ही एक दो दिन में पोस्ट आफिस के बाहर भी सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाएगा।